लखनऊ

ग्लोब हॉस्पिटल पर लखनऊ नगर निगम का विशेष प्रकाश

लखनऊ नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग इन दिनों सुर्खियों में छाया रहता है । आए दिन वीआईपी इलाकों से लेकर लखनऊ के कई रिहायशी इलाकों में रात के समय नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग की लाइट बंद रहने की सूचना आती रहती है लेकिन लखनऊ नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग की अनुकंपा कुछ प्राइवेट संस्थानों पर ऐसी भी है कि नगर निगम के एक खंभे पर चार – चार नगर निगम की लाइट लगाकर प्राइवेट संस्थानों की इमारत को रोशन किया जा रहा है । लखनऊ के आईटी कॉलेज चौराहे से कपूरथला जाने वाले मार्ग के बीच में पड़ने वाले ऊपरगामी सेतु के लगभग पांच से छह खंभों पर जो ग्लोब हॉस्पिटल के सामने स्थित है, उन पर ग्लोब हॉस्पिटल को रोशन करने के लिए प्रत्येक खंबे पर चार – चार नगर निगम की लाइटें हॉस्पिटल की तरफ लगा दी गई हैं जो शाम होते ही हॉस्पिटल की इमारत को रोशन करना शुरू करती हैं और अगले दिन सुबह तक नगर निगम का मार्ग प्रकाश विभाग उन पर प्रकाश डालता रहता है यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है लेकिन इसके ऊपर नगर निगम के किसी बड़े अधिकारी की नजर नहीं गई ।

लखनऊ नगर निगम का मार्ग प्रकाश विभाग के जिम्मेदार

इन दिनों जोन 3 में आईटी से कपूरथला जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्लोब हॉस्पिटल पर इस कदर मेहरबान हैं कि रैदास मंदिर ओवर ब्रिज पर 6 खंभों पर विशेष रूप से चार – चार लाइटे लगाकर ग्लोब हॉस्पिटल की इमारत को रोशन किया जा रहा है । शाम होते ही आप मार्ग प्रकाश विभाग की विशेष कृपा को ग्लोब हॉस्पिटल पर बरसते खुद देख सकते हैं ,कि कैसे जब लखनऊ के आम रास्तों पर मार्ग प्रकाश विभाग की लाइट खराब हो जाती है तो उन्हें बदलने में हफ्तों का समय लग जाता है लेकिन ग्लोब हॉस्पिटल के लिए मार्ग प्रकाश विभाग के जिम्मेदार इतनी ज्यादा जिम्मेदारी से अपनी नौकरी कर रहे है कि नगर निगम के 6 खंभों पर नगर निगम की ही चार – चार लाइटे लगाकर ग्लोब हॉस्पिटल की इमारत की दीवारों को रोशन कर रहे है।

मार्ग प्रकाश विभाग की लगभग 20 से 24 अतिरिक्त लाइट जो इन खंभों पर लगी है और उन पर रोजना खर्च होने वाली विद्युत के खर्च और उस पर होने वाले रख रखाव को मार्ग प्रकाश विभाग क्यों वहन कर रहा है इस पर बड़ा सवाल खड़ा होता है साथ ही साथ निगम के किस जिम्मेदार की विशेष कृपा ग्लोब हॉस्पिटल पर है ये भी बड़ा प्रश्न है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button