उत्तर प्रदेश

मुख्य सचिव ने मोटो जीपी रेस के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में मोटो जीपी रेस के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस 22 सितम्बर से 24 सितम्बर, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में प्रस्तावित है। इस आयोजन की 195 देशों में लाइव स्ट्रीमिंग होगी। यह आयोजन विश्वस्तर पर उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग का सर्वश्रेष्ठ अवसर है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिये आयोजकों के साथ समन्वय करते हुये सभी तैयारियों को समय से पूरा कराया जाये।

उन्होंने कहा कि मोटो जीपी रेस के दौरान ट्रैक के किनारों पर यूपी की ब्रांडिंग की जाये। आयोजन के दौरान प्रदेश की कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाये। विश्व भर से आने वाले प्रतिष्ठित अतिथियों व प्रेस-प्रतिनिधियों को ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पाद भेंट किये जाये। उन्होंने पर्यटन विभाग को मोटो जीपी के लिये प्रदेश के प्रमुख सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिये पैकेज तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल होने के कारण दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। प्रदेश सरकार इच्छुक निवेशकों को सभी जरूरी सुविधायें व प्रोत्साहन उपलब्ध करा रही है। मोटो जीपी से सम्बन्धित उद्योगों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये अनुकूल समय है, उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगी। उन्होंने इनवेस्ट यूपी को मोटो जीपी के लिये डेडीकेटेड टीम लगाने के निर्देश दिये।

बैठक में मोटो जीपी रेस के आयोजकों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश मोटो जीपी रेस के आयोजन को लेकर बहुत उत्सुक हैं। प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मोटो जीपी से सम्बन्धित उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये उत्सुक हैं। आयोजन के दौरान बाइक के पार्टस को लाकर उत्तर प्रदेश में एसेम्बल करेंगे और टेक्नोलॉजी को शेयर करेंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत कुमार सहगल, सीईओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, आयुक्त वाणिज्य कर मिनिस्ती एस0, सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा मोटो जीपी के अन्य प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ0 अरुणवीर सिंह, मोटो जीपी आयोजन के सीईओ कार्मेलो वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button